Breaking News

CM योगी का आजमगढ़-गोरखपुर दौरा आज : सलारपुर में जनसभा और सैंड आर्ट गैलरी का करेंगे अवलोकन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश को एक और लिंक एक्सप्रेस वे (Gorakhpur Link Expressway) की सौगात देंगे। आजमगढ़ के फूलपुर में सीएम योगी 91.352 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। सीएम कार्यक्रम स्थल पर सैंड आर्ट गैलरी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ शिलापट्ट का अनावरण कर जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का एक छोर आजमगढ़ में और दूसरा छोर गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास में टच करेगा। आपको बता दें कि, 37 गांवों को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) छू रहा है। आजमगढ़ में जनसभा के बाद लिंक एक्सप्रेस वे से गोरखपुर वाले छोर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे। 4 जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ को लिंक एक्सप्रेस वे जोड़ेगा।

इस एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां 8 चालू एक्सप्रेसवे होंगे, जो कि भारत में सर्वाधिक हैं। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा अब महज 3 से 3.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पूर्वांचल के समग्र विकास और क्षेत्रीय संपर्क को भी नई गति मिलेगी।

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *