नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां 22 साल की युवती और उसकी सहेली की 6 महीने की बेटी की घर में खून से सनी लाश मिली हैं। दोनों की घर में ही हत्या करने के इस मामले ने यहां के लोगों को सन्न कर दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस युवती की हत्या हुई है, उसका दोस्त फरार बताया जा रहा है। युवती के दोस्त पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
निखिल पर हत्या का शक
पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.
मासूम को भी नहीं छोड़ा
जब रश्मि घर पर नहीं थी उस वक्त निखिल आ गया और उसने फिर से सोनल से झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि निखिल ने सोनल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter