छत्तीसगढ़ में आज अब तक का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर होने वाला है. जहां नक्सली कमांडर समेत 208 नक्सली अपने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटेंगे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों का नेतृत्व सीसी सदस्य रूपेश कर रहा है. जगदलपुर के पुलिस लाइन परिसर में 5 बसों में 208 नक्सली पहुंचे. इसके बाद उन्हें संविधान की किताब दी गई. वहीं हथियार छोड़ संविधान की किताब पकड़े ये नक्सली नजर आए.
208 नक्सलियों का मेगा सरेंडर
आज 208 नक्सली सरेंडर करने वाले है, जिसमें 110 महिलाएं और 98 पुरुष है. इसमें 1 सीसीएम – कैडर, DKSZC – 04 कैडर, रीजनल कमेटी मेंबर – 01 कैडर, DVCM – 21 कैडर, एसीएम लेवल – 61 कैडर, पार्टी मेंबर्स – 98 कैडर, PLGA मेंबर/ RPC मेंबर – 22 शामिल हैं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter