Zaira Wasim Wedding: 2016 में आई फिल्म दंगल की चाइल्ड एक्टर और जानी-मानी अभिनेत्री जायरा वसीम ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के माध्यम से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. हालांकि उन्होंने केवल तीन फिल्में कीं और फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. लेकिन आज सोशल मीडिया पर चर्चा उनकी एक्टिंग या उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कहने की नहीं, बल्कि उनकी शादी की हो रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की निकाह की तस्वीरें
दरअसल, जायरा ने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज को देखकर फैंस काफी चौंक गए हैं. जायरा ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट की हैं और सभी फॉलोअर्स को इस खुशखबरी से अवगत कराया है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स में बधाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की ऑफिशियल प्रोफाइल से अपने निकाह की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जायरा निकाहनामे पर साइन करती हुई नजर आ रही हैं, वहीं उनके हाथों में पति के नाम की मेहंदी भी रची हुई दिख रही है.
दूसरी तस्वीर में जायरा अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं, जिसे पीछे से लिया गया है. इसमें दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है, बल्कि नया कपल आसमान की ओर चांद को निहारता नजर आ रहा है. जायरा शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों में लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन कलर की कढ़ाई की गई है. उनके पति ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है. इस पोस्ट के कैप्शन में जायरा ने लिखा है, “कबूल है X3”.
पोस्ट पर फैंस ने दी बधाई
जायरा की इस पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारा प्यार जता रहे हैं. तस्वीरें सामने आते ही फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. लोग उन्हें बधाई तो दे ही रहे हैं, साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आप सबसे क्यूट ब्राइड लग रही हो, माशाअल्लाह.” वहीं किसी ने लिखा, “जायरा वसीम निकाह मुबारक हो.” एक यूजर ने तो कहा, “मेरी क्रश की शादी हो गई, हाय… माशाअल्लाह.”
तीन फिल्मों के बाद बॉलीवुड को कह दिया अलविदा
जायरा ने सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्में करने के बाद अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया था, जो उनके फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा. जायरा ने बॉलीवुड से तो अलविदा कह दिया लेकिन वे अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सबके साथ साझा किया.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter