पटना। राजधानी पटना में कल सोमवार को दो कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वैसे उन मरीजों की स्थिति ठीक है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में कल एक बैठक बुलाई. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में यह बैठक हुई और उसके बाद यह कहा गया कि, कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को घबराना नहीं है. लेकिन सतर्क रहना जरूरी है.
निगरानी औज जांच सुनिश्चित करने का निर्देश
इस उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में सभी सरकारी अस्पतालों को संदिग्ध मामले की पहचान सक्रिय निगरानी और समय पर जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ-साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि, लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है और कोरोना के जो गाइडलाइन है. वह जहां भी भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र हो वह पालन करवाया जाए. यह भी जरूरी है और इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन पहल करें.
बिहार सरकार कोरोना के संभावित खतरे से निपटने में जुट गई है. जांच से लेकर इलाज तक की तैयारी शुरू कर दी है. आज से राजधानी पटना के कई अस्पताल में कोरोना जांच भी शुरू करवाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भी अपील किया है की हल्की खांसी बुखार जैसी स्थिति अगर बने तो वह बेहिचक सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना जांच करवा सकते हैं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter