दिल्ली जा रही अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में लगी आग, पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर हुआ हादसा

Garibrath Train Fire: अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह आग लग गई. ये हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन पंजाब के लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही थी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट कर दिया गया है. किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. रेल अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सुबह 7.30 बजे हुई. ट्रेन में आग लगने का जैसे ही पता चला, कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग प्रभावित डिब्बे को खाली कराया. फायर फाइटर्स की मदद से आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
ट्रेन लुधियाना से दिल्ली की जा रही थी, जैसे गरीबरथ एक्सप्रेस सरहिंद रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो ट्रेन से धुआं उठता हुआ नजर आया. ट्रेन के जी-19 कोच में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेन में आग लग गई. इसके साथ ही दो अन्य कोच में आग लग गई. अमृतसर-सहरसा के जी-19 कोच बुरा तरह प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि जी-19 कोच से सामान निकालने के दौरान एक महिला झुलस गई. महिला को फतेहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोको पायलट ने दिखाई मुस्तैदी
गरीबरथ एक्सप्रेस में आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, फौरन फायर टीम को सूचना दी गई. यात्रियों और उनके सामान को ट्रेन से उतारा गया. इस दौरान कई यात्रियों का सामान ट्रेन में ही रह गया. रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई. रेल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक ट्रेन भेजी, जिसमें यात्रियों को शिफ्ट किया गया.

Check Also

Delhi Airport: 100 से अधिक उड़ानों में देरी, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या

Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार एयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *