Breaking News

Jabalpur Raipur Intercity Express: जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल, रूट और टाइमिंग

Jabalpur Raipur Intercity Express: मध्य प्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक का सफर और आसान होने जा रहा है. दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक, आसान और सुविधाजनक होने वाला है. जल्द दोनों शहरों के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

3 अगस्त से रोजाना चलेगी ट्रेन
जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 अगस्त को शुरू होगी. हफ्ते में सातों दिन ट्रेन चलेगी. जबलपुर से ट्रेन सुबह 6 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं रायपुर से ये ट्रेन दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और रात 10.45 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेन बालाघाट और गोंदिया होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी.

रक्षाबंधन से पहले सौगात
रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इससे पहले ट्रेन शुरू होने जा रही है. त्योहार मनाने के लिए दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे. इसमें एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी कोच, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, एक SLR और एक जनरेटर कोच है. सभी कोच एलएचबी कोच होंगे.

वेटिंग टिकट का दबाव कम होगा
जबलपुर से रायपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशी इसीलिए भी है क्योंकि सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने के बाद वेटिंग टिकट से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा. फिलहाल भोपाल से दुर्ग तक चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर होकर गुजरती है. एक ही ट्रेन होने के कारण दबाव ज्यादा रहता है.

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *