Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप की ट्रॉफी एक-दो दिन में मुंबई हेडक्वार्टर पहुंच जाएगी. लेकिन, अगर ऐसा नहीं हुआ और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी का अड़ियल रवैया जारी रहा तो बीसीसीआई 4 नवंबर को इस मुद्दे को आईसीसी की मीटिंग में उठाएगा.
पाकिस्तान को फाइनल में हराकर भारत ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती थी. लेकिन, अभी तक भारत को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है. दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री और एसीसी व पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. तब भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया था.
भारत ने फाइनल में पाक को दी थी मात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत एशिया कप में हुई थी. इस दौरान फाइनल समेत तीन मुकाबले दोनों टीमों के बीच हुए और तीनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को धुल चटाई थी. एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था, जिसको लेकर पाकिस्तान बहुत बिलबिलाया था.
नकवी की शर्त को बीसीसीआई ने किया खारिज
दूसरी तरफ, बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भारत को सौंपने को कहा था, जिस पर पीसीबी चीफ ने कहा था कि एक औपचारिक पुरस्कार समारोह का आयोजन हो, जहां वे भारत को ट्रॉफी सौंपेंगे. बीसीसीआई ने नकवी की ऐसी किसी भी शर्त को खारिज कर दिया था.
ICC में मुद्दा उठाएगा बीसीसीआई!
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी विवाद पर कहा कि इससे जरूर निराशा है कि एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि पत्र लिखने के बाद भी मोहसिन नकवी के रुख में बदलाव नहीं आया है. सैकिया ने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में ट्रॉफी बीसीसीआई के मुंबई हेडक्वार्टर पहुंच जाएगी. लेकिन अगर ट्रॉफी नहीं सौंपी गई, तो बीसीसीआई इस मामले को दुबई में शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में उठाएगा.’
बता दें कि मोहसिन नकवी लगातार अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं और कह रहे हैं कि भारत को ट्रॉफी वही सौंपेंगे लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर कह दिया है कि ऐसा मुमकिन नहीं है. अब देखना है कि नकवी के रुख में कोई बदलाव आता है या फिर ये मामला आईसीसी के दरवाजे तक जाकर ही खत्म होता है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter