MP News: लव जिहाद फंडिंग मामले में आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंदौर नगर निगम में बीजेपी ने सर्वसम्मति से कादरी को पार्षद पद से हटाने के लिए प्रस्ताव किया. इस प्रस्ताव को बहुमत से पास कर लिया गया है. वहीं कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के विरोध में सदन से वॉकआउट किया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सदन में कहा कि एक पार्षद जो फरार रहा हो और जेल में रहना इस बात को बताती है कि पार्षदी जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.
कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध
कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी के प्रस्ताव पर असहमति दिखाते हुए, सभापति के सामने और वेल में आकर प्रदर्शन किया. जहां एक ओर बीजेपी ने कादरी को पद से हटाने का प्रस्ताव रखा तो वहीं कांग्रेस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़कों में गड्ढों का मुद्दा उठाया और सदन में ही नारेबाजी की.
फरारी के दौरान 12 शहरों में रहा
लव जिहाद फंडिंग के आरोपी पार्षद अनवर कादरी फरारी के दौरान 12 शहरों में रहा. कादरी करीब 3 महीने फरार रहा. अनवर कादरी पर पुलिस ने 40 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. उस पर लव जिहाद और धर्मांतरण की सजिश रचने के गंभीर आरोप हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि वह मुस्लिम युवकों को फंडिंग कर उन्हें हिन्दु युवतियों से शादी के लिए प्रेरित करता था.
कई और आपराधिक मामले दर्ज
अनवर कादरी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा रहा है. उस पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter