रायपुर में 3 महीने पहले मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग समेत पांच आरोपियों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 3 चाकू और घटना में इस्तेमाल चारपहिया वाहन जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित गोपाल निर्मलकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे वह कपूर होटल के पास अपनी स्कूटी पर बैठा था। तभी जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके साथी सफेद रंग की कार में वहां पहुंचे और चाकू से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।
कार में चाकू लेकर पहुंचे थे आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 3 महीने पहले की पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
- जय नेताम पिता स्व. रमेश नेताम (20 वर्ष) निवासी महावीर नगर, गुरु नानक कॉलोनी, गोल्डन टावर के पीछे, तेलीबांधा।
- वैभव यादव उर्फ वंशु पिता जोहान लाल यादव (21 वर्ष) निवासी श्याम नगर, क्रिश्चन कॉलोनी, तेलीबांधा।
- ओमप्रकाश नेताम पिता स्व. रमेश नेताम (20 वर्ष) निवासी महावीर नगर, गुरु नानक कॉलोनी, गोल्डन टावर के पीछे, तेलीबांधा।
- राहुल यादव पिता रामू यादव (20 वर्ष) निवासी क्रिश्चन कॉलोनी, श्याम नगर, तेलीबांधा।
- एक विधि के साथ संघर्षरत बालक।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter