Bhopal Delhi New Flights: भोपाल से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 26 अक्टूबर से एयर इंडिया नई उड़ान शुरू करने जा रही है, जिससे रोजाना कुल 6 फ्लाइट्स संचालित होंगी. इन नई उड़ानों से दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. वहीं यात्रियों को समय की बचत और यात्रा के अधिक सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे. यह कदम त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
इस दिन से शुरू होगी नई फ्लाइट
हवाई यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया 26 अक्टूबर से भोपाल-दिल्ली के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद भोपल एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच रोजाना 6 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. जानकारी के अनुसार, 6 फ्लाइट्स में से 3 इंडिगो की और 3 एयर इंडिया की होंगी. बता दें कि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इंडिगो ने महीने के पहले, तीसरे और पांचवें रविवार को अतिरिक्त फ्लाइट के रूप में फ्लाइट संख्या (6E2207/6761) को ऑपरेट करेगी. अतिरिक्त ऑपरेशन और नए शेड्यूल से भोपाल और दिल्ली के बीच फ्लाइट कनेक्टिविटी में इजाफा होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा.
‘यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम’
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि यह कदम व्यापारिक और अन्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उसको ध्यान में रखकर उठाया गया है. वहीं उनका कहना है कि नए अतिरिक्त ऑपरेशन से यात्रियों को अधिक फ्लाइट ऑप्शन मिलेंगे जिससे यात्रा आसान होगी.
जानिए क्या है शेड्यूल?
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट नंबर (6E-6602/6603) रोजाना सुबह 7:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर 8:15 पर पहुंचेगी. एयरइंडिया की फ्लाइट नंबर(AI-1704/1886) रोजाना सुबह 7:55 बजे भोपाल से उड़ान भरेगी जो दिल्ली 8:25 बजे पहुंचेगी. एयरइंडिया की फ्लाइट संख्या(AI-1723/1894) रोजाना दोपहर 1:15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो 12:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट नंबर(6E-6364/6365) रोजाना भोपल से दोपहर 1:15 बजे उड़ान भरेगी जो 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. एयरइंडिया की फ्लाइट नंबर(AI2759/2760) रोजाना भोपल से शाम 07:50 बजे उड़ान भरेगी, जो दिल्ली 07:50 पर पहुंचेगी.
इंडिगो की (6E-894/2109) फ्लाइट भोपाल से रोजाना रात में 09:30 बजे उड़ान भरेगी, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर 10:00 बजे पहुंचेगी. वहीं इंडिगो की फ्लाइट संख्या (6E-2207/6761) महीने के पहले, तीसरे और पांचवें रविवार को भोपाल से शाम 05:00 बजे उड़ान भरेगी, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर 05:40 बजे पहुंचेगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter