Breaking News

CG News: मंडी में लहसुन की बंपर आवक से सस्ता हुआ तड़का

रायपुर/बिलासपुर. कुछ समय पहले लहसुन का दाम आसमान छू रहा था. पिछले साल अगस्त-सितंबर के महीने में लहसुन 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. अब मंडी में बंपर आवक होने से लहसुन का भाव गिर गया है. बिलासपुर की थोक फल सब्जी मंडी तिफरा में लहसुन भारी मात्रा में आ रहा है. सोमवार को थोक मंडी में लहसुन 50 से 90 रुपए प्रति किलो में बिका है. व्यापारियों का कहना है कि इस बार देशभर में लहसुन का उत्पादन बहुत ज्यादा हुआ है. इसलिए इसकी कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट हुई है.

एमपी, राजस्थान और यूपी से आवकः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मुंगेली जिले के कुछ किसान लहसुन की खेती करते हैं. तिफरा मंडी में ज्यादातर दातर दूसरे राज्यों से लहसुन आ रहा है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में लहसुन की आवक बनी हुई है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष लहसुन की कीमत बहुत ही कम है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. बाजार में आवक ज्यादा होने और डिमांड कम होने की वजह से किसानों को लगभग आधी कीमत मिल पा रही है.

थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के मुताबिक पिछले साल अगस्त-सितंबर में लहसुन के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए थे. बाजार में लहसुन 400 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था. इसलिए इस साल किसानों ने इसकी खेती भारी मात्रा में की है. इससे लहसुन की कीमत एकदम से गिर गई है. सोमवार को मंडी में लहसुन 5000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल बिका है. अगने महीने दाम में बढ़ोतरी की कुछ संभावना है. मंडी में मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भरपूर लहसुन आ रहा है. इस साल दाम में गिरावट होने से अगले साल ज्यादातर किसान लहसुन कम मात्रा में लगाएंगे. इससे आने वाले वर्ष में लहसुन की आवक कम हो जाएगी और इसके भाव बढ़ेंगे.

Check Also

CG Liquor Scam: ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति की अटैच, 364 प्लॉट और खेत भी शामिल

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *