Breaking News

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी पर FIR दर्ज, उनकी कार ने रोड शो में व्यक्ति को कुचला था, वायरल VIDEO से हुआ था मामले का खुलासा

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर FIR दर्ज की गई है। हिट एंड रन मामले में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। हिट एंड रन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। FIR में कार ड्राइवर रमन्ना रेड्डी, रेड्डी के PA नागेश्वर रेड्डी, पूर्व सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी, पूर्व विधायक पेरनी नानी और पूर्व मंत्री विदादला रजिनी का भी नाम शामिल है।

गुंटूर जिले के SP एस सतीश कुमार ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूर्व CM की कार ने 5 दिन पहले रोड शो के दौरान 53 साल के व्यक्ति को कुचल दिया था। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम चीली सिंघैया है। वह जगन की पार्टी YSRCP के कार्यकर्ता थे। वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई हुई।

SP ने यह भी बताया था कि पूर्व CM के काफिले में सिर्फ तीन गाड़ियों की परमिशन दी गई थी, जबकि उनके काफिले में 30 से ज्यादा वाहन शामिल थे। इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर लापरवाही से मौत की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 18 जून को दावा किया था कि एक प्राइवेट व्हीकल (AP 26 CE 0001) ने मृतक सिंघैया को कुचला था। यह गाड़ी पूर्व CM के काफिले का हिस्सा नहीं थी, लेकिन VIDEO सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने FIR में अन्य धाराएं बढ़ाईं।

घटना 18 जून की है। जगन पालनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव में पार्टी के एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने जा रहे थे। कार्यकर्ता ने पिछले साल पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जगन मोहन उसी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक सिंगैया कथित तौर पर वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर फूल बरसाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इस दौरान वह भीड़ की वजह से उनकी कार के सामने गिर पड़ा। जिसके बाद वाहन का पहिया उसकी गर्दन के ऊपर से गुजर गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी अपना हाथ हिलाते हुए अपनी कार की गेट पर खड़े हैं। इस दौरान समर्थक उनसे हाथ मिलाने के लिए एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। कार धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। तभी एक व्यक्ति कार के अगले पहिए के नीचे आ जाता है और किसी को पता भी नहीं चलता।

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *