अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खुद का नाम वैभव सिंहा बताकर मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सिंह का आई डी बनाकर विवादास्पद समाचार प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। फेसबुक में कुछ दिनों पहले वैभव सिंहा नाम के व्यक्ति द्वारा एक अकाउंट बनाकर विवादास्पद समाचार और मैसेज अपलोड किया था।
अपने अकाउंट में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की फोटो भी लगाई थी। मनोज सोनी को रविशंकर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम कॉम करना बताया गया है। वास्तविकता ये है कि मनोज सोनी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट रहे है और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय संवर्ग सेवा से इंडियन टेलीकॉम सर्विसेस में कार्यरत रहे हैं। वैभव सिंहा ने मनोज सोनी की फोटो लगाकर , 2023 में विवाह करने की जानकारी दी है।

वास्तविकता ये है कि मनोज सोनी की उम्र पचास पार है और उनके बच्चे हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे है। इस फेक आईडी की लिखित सूचना साइबर ब्रांच को प्रेषित कर दी गई है। जिसकी जांच शुरू हो गई है।शीघ्र ही बड़ी कार्यवाही होगी। बताया जाता है कि सी ट्रेस सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी अकाउंट बनाने वाले का नाम, सहित सभी जानकारी बारकोड को फेसबुक से अनुमति मिलने पर हो जाती है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter