Breaking News

यूपी में खुल रही कानून की कलई! सत्ताधारी पार्टी के नेता भी हो रहे शिकार, आरोपी ने भाई पर चला दी गोली, इलाके में फैली सनसनी

चंदौली. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सत्तारूढ़ दल भाजपा के चंदौली जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के छोटे भाई की हत्या कर दी गई है. अब चूंकि मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से दो नाली बंदूक बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक चकिया में भाजपा नेता प्रदीप मौर्या के भाई संतोष सिंह की परचून की दुकान थी. रोज की तरह सुबह-सुबह ग्रामीण और कुछ लोग दुकान पर पहले से बैठे हुए थे. लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी चकिया निवासी प्रकाश जायसवाल नशे में धुत होकर उसकी दुकान पर पहुंचा. वो वहां बैठे लोगों को अपशब्द कहने लगा. जिसके बाद संतोष सिंह दुकान से बाहर आए और उसे रोकने की कोशिश की.

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश जायसवाल ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. विवाद बढ़ने के बाद वो तेजी से अपने घर में गया, वहां से दो नाली बंदूक लेकर आ गया और इसके बाद प्रकाश ने संतोष सिंह पर गोली चला दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले में इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी से बरामद हथियार लाइसेंसी है या अवैध.

Check Also

NCR की सड़कों पर वाहन स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर दिखाई देगी, चालक को भी मिलेगा अलर्ट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट अब गूगल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *