CG News: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मद्देड एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है.
नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या
BJP कार्यकर्ता पूनम सत्यम का शव मौके पर मिला है. शव के पास नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंका गया है, जिसमें हत्या के पीछे कई कारणों को नक्सलियों ने बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम सत्यम को काफी समय से टारगेट पर रखा गया था और उसे कई बार चेतावनी भी दी गई थी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter