इंदौर। शहर के विजय नगर इलाके में एक छात्रा के साथ नाम बदलकर दोस्ती करने और फिर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
होटल ले जाकर धमकी दी और किया रेप
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान गुना में रहने के दौरान छात्रा की मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने खुद को कमल नाम से बताया। बाद में छात्रा को पता चला कि उसका असली नाम फरदीन खान है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर फोटो-वीडियो के जरिए उसे लगातार धमकाने लगा। छात्रा के बयानों के मुताबिक, 19 फरवरी 2023 को आरोपी फरदीन ने अपने दोस्त रितेश के कमरे पर भी ऐसी हरकत की, जहां रितेश बाहर खड़ा था। हाल ही में जब छात्रा अपने रिश्तेदार की सगाई में गुना गई, तब आरोपी फिर मिला और उसे होटल ले जाकर धमकी देते हुए जबरन संबंध बनाए।
सहेली जोया खान ने इस्लाम धर्म अपनाने दी धमकी
छात्रा ने जब अपनी स्कूल की सहेली जोया खान से मदद मांगी, तो उसने उल्टा कहा कि अगर फरदीन से रिश्ता रखना है तो इस्लाम कबूल करना पड़ेगा, वरना वो वीडियो वायरल कर देगा। इससे छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और फिर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रा अपनी मां और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ विजय नगर थाने पहुंची। पुलिस ने फरदीन खान और जोया खान के खिलाफ बलात्कार, धमकी, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter