पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बर्ड हिट के कारण पटना एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग के बाद इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है, और इंडिगो दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर रही है. विमान में कुल 175 यात्री सवार थे. सभी यात्री फ्लाइट में सुरक्षित हैं, और टेकऑफ के तुरंत बाद पक्षी टकराने के कारण विमान ने सुरक्षित रूप से वापस लौटने में सफलता प्राप्त की.
दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो की एक उड़ान बुधवार सुबह उड़ान भरने के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आई. यह वापसी पक्षी टकराने के कारण एक इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते हुई. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में विमान में सवार सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
रनवे पर कुछ टुकड़ों में दिखा एक पक्षी
पटना एयरपोर्ट ने एक बयान में बताया कि IGO5009 फ्लाइट, जो पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:42 बजे उड़ान भरी थी, को पक्षी टकराने की घटना का सामना करना पड़ा. निरीक्षण के दौरान रनवे पर कुछ टुकड़ों में एक मृत पक्षी पाया गया.
दिल्लीवाले तेज धूप और उमस से हुए बेहाल, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
फ्लाइट को एप्रोच कंट्रोल यूनिट(Approach Control Unit) के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की गई. यूनिट से प्राप्त संदेश के अनुसार, एक इंजन में कंपन के कारण फ्लाइट ने पटना लौटने का अनुरोध किया. इस बीच, लोकल स्टैंड-बाय घोषित किया गया और फ्लाइट ने भारतीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे रनवे 7 पर सुरक्षित लैंडिंग की. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एयरपोर्ट पर उड़ानों की जांच की जाएगी. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एयरलाइंस यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रही हैं. इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान, जो मंगलवार को शुरू हुई थी, तकनीकी खराबी के कारण थोड़ी देर बाद ही देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर वापस लौट आई. इस फ्लाइट में 51 यात्री सवार थे. पायलट को तकनीकी समस्या का पता तब चला, जब विमान इंदौर से उड़ान भरने के बाद लगभग 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था.
कल एक फ्लाइट में भी समस्या उत्पन्न हुई थी. गुजरात के सूरत से जयपुर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान लगभग 45 मिनट तक देरी से रवाना हुई, क्योंकि टेक ऑफ से पहले विमान के लगेज कंपार्टमेंट के दरवाजे पर मधुमक्खियों का एक झुंड देखा गया. फिर ग्राउंड स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी के बाद अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंचा और पानी का छिड़काव कर खुले दरवाजे के पास से मधुमक्खियों को हटाया गया. इस कारण सूरत-जयपुर उड़ान में लगभग 45 मिनट की देरी हुई.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter